मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को दी 450 रुपए में गैस सिलेंडर की सौगात
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा दो-दो लाख रूपए का बीमा कवर
मंडला 31 जुलाई 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है, हमारी ऐसी 40 लाख लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा अपने वित्तीय संसाधनों से 450 रूपए में गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने की जो घोषणा की गई थी, उसे पूरा करने के लिए मद बनाकर आज कैबिनेट से आवश्यक स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी और पोषणाहार से जुड़ी बहनें अर्थात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवर देने का निर्णय भी मंत्रिपरिषद में किया गया। यह बहनें अभी तक इससे वंचित थीं, सरकार के साथ काम करते हुए जो आश्वस्ती होना चाहिए वह सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन ने इन योजनाओं में निवेश कर बहनों को दो-दो लाख रूपए का बीमा कवर देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडियाकर्मियों से चर्चा में यह बात कही।