विगत दिनों नगर में संचालित सट्टा व्यापार का सफाया सटोरिया में दहशत का माहौल
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा के नेतृत्व में नैनपुर एसडीओपी नेहा पचचीसिया के सहयोग से नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने अपनी टीम के साथ नगर में विगत दिनों संचालित हो रहे लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार पूर्णता बंद करवा दिया गया है विगत कई वर्षों से पान के ठेलो और होटल में सट्टे का बोलबाला था। ओपन क्लोज आने के टाइम पर इन जगहों पर भारी भीड़ देखी जाती थी जिससे यह कायस लगाया जा सकता है । यह खेल के कारण कितने घर बर्बाद हो रहे थे।नगर के युवा महिला बुजुर्ग ओपन और क्लोज के साए में दिन गुजार रहे थे लेकिन पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्यवाही के चलते संपूर्ण सट्टे बाजार में विराम लगा दिया गया है जहां ऑनलाइन चल रहे सट्टे की सुगबुहाट नजर आ रही थी उसमें भी विराम लगाते हुए विगत कुछ दिन पूर्व एक सटोरियों को नए कानून के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में दहशत व्याप्त है सटोरियों में सट्टा खिलाने की मनसा पर पानी फिरता नजर आ रहा है चौतरफा चल रहा है सट्टे का कारोबार का फट्टा साफ हो चुका है किंतु यह सट्टा कारोबार इसके पूर्व में भी कुछ समय तक बंद रहने के बाद पुनः चालू हो गया था अब देखना यह होगा कि इस नगर का लोकप्रिय खेल पर कितना विराम लगाया जा सकता है और कितने दिनों तक लोगों के घर बर्बाद होने से बचाया जाता है ।
इनका कहना है...
हमारे द्वारा सट्टा जुआ और अवैध कारोबार व असामाजिक तत्वों पर पुर्ण नियंत्रण है, किसी भी असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की शिकायतो पर तुरंत कार्यवाही की जा रही हैं।
बलदेव सिंह मुजाल्दा
थाना प्रभारी नैनपुर मंडला