बजाग क्षेत्र मे तीन दिनों से हो रही बारिश,चकरार नदी में आया उफान बाढ़ से मुख्य मार्ग पर पुलिया डूबी,चार घंटे बिजोरा घुटई खपरीपानी मार्ग रहां अवरुद्ध
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – वनीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है शनिवार को भी बारिश दौर जारी रहां।दिनभर कही मूसलाधार तो कही मध्यम बारिश होती रही।जिससे आमजनजीवन में खासा असर पड़ा।बारिश के चलते ज्यादातर लोग घर से निकलने की हिम्मत नही जुटा सके और सुरक्षित घर पर ही रहे।अंधाधुंध बारिश से चकरार नदी का जल स्तर बढ़ गया।और बजाग मुख्यालय के समीप बिजोरा मार्ग पर पाईप पुलिया के उपर से दो फिट पानी बहने लगा। तथा तेज बहाव के कारण तीन घंटे तक मार्ग बंद रहां।एहतियातन तौर पर बजाग पुलिसं के जवान नदी के मुहाने पर तेनात रहे। उन्होंने ग्रामीणों से बांढ से ना गुजरने की अपील । ज्ञात हो की इस मार्ग पर पुलिया की ऊंचाई काफी कम है जो थोड़ी ही बारिश में बांढ ग्रस्त हो जाती है जिससे आम लोगो के आलावा स्कूल के छात्र छात्राओं को भी बाढ़ उतरने का घंटों इंतजार करना पड़ता हैं कभी कभी रात हो जाने के कारण छात्र समय पर घर नहीं पहुंच पाते । जिस कारण परिजन चिंतित हो जाते हैं । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मांग की गई हैं कि नवीन पुल का निर्माण किया जाए।