स्वच्छ पानी पीने हेतु ग्रामों में किया प्रचार-प्रसार व क्लोरिनेशन कार्य
मंडला 9 अगस्त 2024
जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रचार रथ द्वारा वर्षाकाल में पानी को साफ करने के तरीके, पानी जांच प्रक्रिया से समुदाय को जागरूक करने के साथ साथ पीएचई विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में समुदाय को जानकारी प्रदान की जा रही है। विकासखण्ड मवई के
ग्राम भिमोरी, कुकती सरई, देवगांव, बैला, बन्दरवाड़ी एवं विकासखण्ड नैनपुर ग्राम भड़िया, सुर्खी, सारा, तिंदनी, चंदिया माल, चंदिया जर, सिलवानी में समुदाय को जागरूक किया गया।
इन ग्रामों में किया गया पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन कार्य
विकासखंड मंडला के ग्राम बरगवां, खगुआ, घुघरा, पदमी, ठरका, औघटखपरी, मुर्रमखाप, गुरारखेड़ा, अमगवां, खड़देवरा में, विकासखंड मोहगांव के ग्राम करेगांव, चाबी में, विकासखंड नैनपुर के ग्राम हीरापुर, झिलवानी, जेवनारा, सालीवाड़ा माल, भालीवाड़ा माल, भालीवाड़ा जर, सुभेवाड़ा, मोहगांव, धतूरा में, विकासखंड बिछिया के ग्राम धमनगांव, देई, खीसी, बनियागांव, अरोली, सौंप, तिलई में, विकासखंड नारायणगंज के ग्राम गढ़ार, चिरईडोंगरी, हनिमट्ठा, कोंडरा माल, कोबरीखुर्द में, विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम तरवानी, डुंगरिया, मगरधा, धुधवा, गोपालपुर, खापा में, विकासखंड निवास के ग्राम मानिकपुर, चौदस, जिलेहटी, गढ़बीसौरा, पद्दीकोना में, विकासखंड मवई के ग्राम भीमडोंगरी, भीमोरी, मुंगेली, हर्राटोला, बैला, देवगांव, मुरकुटा, बांदरवाड़ी, खुर्सीपार में एवं विकासखंड घुघरी के ग्राम चुरिया, तेंदूटोला, चलनी, भुडकुर, धनवाही में क्लोरिनेशन का कार्य किया गया।