बजाग में आदिवासी दिवस समारोह का हुआ आयोजन , निकाली गई रैली

उत्कृष्ट मैदान में एकजुट हुआ आदिबासी समुदाय

121

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- विश्व आदिबासी दिवस के मौके पर नगर के परडिया डोंगरी के उत्कृष्ट मैदान में तहसील स्तरीय बिशाल आदिबासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जहा हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगो ने एक ही पंडाल के तले एकत्रित होकर समाज के संगठित होने की मिसाल पेश की,आदिवासी दिवस समारोह के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगो ने बड़े ही धूम धाम से डी जे और गुदुम् बाजा की धुन पर थिरकते हुए नगर भ्रमण किया।साथ ही हाथ मे गोंडी समाज की पताका फहराते हुए युवाओ ने विशाल रैलीं भी निकाली। रैली में आदिवासी समाज के सभी वर्ग के सगाजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। उत्कृष्ट मैदान से रैली की शुरुवात की गई जो की परडिया डोंगरी और बजाग का भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची।कार्यक्रम के आयोजन एवं रैली के दौरान थानाप्रभारी के नेतृत्व में नगर पुलिस का अमला भी तैनात रहा ।रैली के उपरांत क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो से आये हुए आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष,युवा बच्चे उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान मे एकत्रित हुए जहा पर विश्व आदिवासी दिवस का समारोह प्रारंभ हुआ,सर्व प्रथम परम्परानुसार दसोंधी,परगनिया,की उपस्तिथि मे फड़ापेन,सगापेन का वंदन कर गोंगा पूजन,तथा दूल्हादेव् ,बड़ादेव,की जैगोनी,के साथ। कार्यक्रम की शुरुआत की गई,।आयोजन के अवसर पर बिभिन्न स्कूलो की छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रम मे मंचासीन अथितियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज का नेतृत्व करने वाले मंचासीन अथितिओ ने उपस्थित जनसमुदाय को क्रमश : संबोधित किया। तथा आदिवासी समुदाय से एकजुट रहने की अपील की गई। जनपद पंचायत की अध्यक्ष व कार्यक्रम की मुख्याथिति फूलकली बाई व विशिष्ट अथिति एवं जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम ने भी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यह अवसर मूल निवासियों को गौरवान्वित करने वाला है उन्होंने लोगो को आदिवासी दिवस की बधाईयां भी दी ।आयोजन के दौरान विख.शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते ने आदिवासी समाज के लोगो से भीड़ का हिस्सा ना बनकर संगठित रहने की अपील की।इस आयोजन के मौके पर जप.उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, जप.अध्यक्ष फूलकली बाई, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एमएल धुर्वे, विख.शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते, , थाना प्रभारी बीके पंडोरिया,प्राचार्य बीएस पंद्राम, कैलाश मरावी सरपंच परडिया, दीपचंद पुशाम , कृष्णा मरावी, इंद्रावती मरावी,ललिता धुर्वे,ईश्वर बट्टे , पीएस चीचाम, एआर मरावी,आदि मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.