अजनियां में आदिवासी दिवस समारोह का हुआ आयोजन , निकाली गई रैली
बड़े ग्राउंड मैदान में एकजुट हुआ आदिबासी समुदाय
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां विश्व आदिबासी दिवस के मौके पर नगर के बड़े ग्राउंड अंजनिया के मैदान में तहसील स्तरीय बिशाल आदिबासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जहा हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगो ने एक ही पंडाल के तले एकत्रित होकर समाज के संगठित होने की मिसाल पेश की,आदिवासी दिवस समारोह के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगो ने बड़े ही धूम धाम से डी जे बाजा की धुन पर थिरकते हुए नगर भ्रमण किया।साथ ही हाथ मे गोंडी समाज की पताका फहराते हुए युवाओ ने विशाल रैलीं भी निकाली। रैली में आदिवासी समाज के सभी वर्ग के सगाजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मैदान से रैली की शुरुवात की गई जो की अजनियां का भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची।कार्यक्रम के आयोजन एवं रैली के दौरान चौकी प्रभारी के नेतृत्व में नगर पुलिस का अमला भी तैनात रहा ।रैली के उपरांत क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो से आये हुए आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष,युवा बच्चे अजनियां के मैदान मे एकत्रित हुए जहा पर विश्व आदिवासी दिवस का समारोह प्रारंभ हुआ,
