आंचलिक पत्रकार संघ अंजनिया ने बालक छात्रावास परिसर पर बच्चों के साथ किया पौधारोपण

औषधीय एवं फलदार पौधे रोपित कर, सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

50

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां बुधवार को अंजनिया के शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में आंचलिक पत्रकार संघ एवं छात्रों द्वारा औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें वृक्षों की देखभाल करने के अलावा पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया l इस दौरान उपस्थित पत्रकारगणों ने ग्लोबल वार्मिंग तथा अन्य प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में छात्रावासी छात्रों से चर्चा की l तथा उन्हें वृक्षारोपण,जंगलों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

छात्रवासी बच्चो नें लिया संकल्प?

छात्रावास में निवासरत आसपास के ग्रामों के छात्रों ने परिसर में रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पीयूष पांडेय, जयदीप झा, विजय ठाकुर, वीरेंद्र पटेल,अजय श्रीवास्तव,निशांत पटैल, गजेंद्र पटैल,एवं छात्रावास अधीक्षक राजाराम उईके तथा छात्रगण उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.