पुलिस थाना बीजाडांडी ने किया डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश

209

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा मंडला जिले में चोरी की घटनाओं के बाद सभी थानों को सतत् निगरानी कर चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक मंडला श्री अमित वर्मा के पर्यवेक्षण तथा एसडीओपी निवास श्री पी.एस. वालरे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बीजाडांडी के नेत्तृत्व में टीम गठित की गई थी जिसे दिनांक 28/08/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयपुर मे शिवा ढाबा के पास स्कार्पियो कार क्रमांक HR29AG8988 में बैठे अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी कर बरेला तरफ भाग रहे है कि सूचना पर थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा तत्काल रवाना होकर शिवा ढाबा उदयपुर पहुँचकर मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ता नरेश यादव निवासी बरेला की रिपोर्ट पर स्कार्पियो वाहन क्रमांक HR29/AG8988 में बैठे अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/24 धारा 305, 3(5) बीएनएस की देहाती नालसी लेख कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपित वाहन व फरार ओरोपियों की तलाश पतासाजी के दौरान बरेला-रिछाई तिराहा से उक्त संदिग्ध वाहन में (1) आरोपी सोहेल पिता लईक खान उम्र 37 साल निवासी गणेश चौक मंडीदीप जिला रायसेन (2) आरोपी हिरेन्द्र उर्फे विक्की ठाकुर पिता अंतराम ठाकुर उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना कानीवाडा जिला सिवनी को बरेला- रिछाई तिराहा (निवास रोड ) पर हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से 05 केन प्रत्येक मे 30-30 लीटर डीजल कुल 150 लीटर डीजल कीमती 15,000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार क्रमांक HR29AG8988 कीमती करीबन 9,00,000 रूपये , एक लोहे का धारदार बका, एक लोहे का 46 नम्बर पाना, 02 शटक, कटर तथा 05 खाली केन सहित अपराध में प्रयुक्त कुल मसरूका 9,15,000 रूपये ( नौ लाख पन्द्रह हजार) जप्त किया गया, बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में असल अपराध क्रमांक 226/2024 धारा 305, 3(5) बी.एन.एस., धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी हीरेन्द्र के पूर्व में 07 अपराध तथा सोहेल के विरुद्ध चोरी का 01 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध होना पाया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से पुछताछ कर डीजल चोरी के संगठीत गिरोह के सरगना की तलाश एवं जप्तशुदा वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदानः- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना बीजाडांडी के उनि राम किशोर माथरे, आर. 214 रोहित सिंगौर की विशेष भूमिका एवं उनि नीलेश पटेल, उनि पंकज विश्वकर्मा, प्र.आर. 64 रवीन्द्र मरावी, आर. 627 रोहित कुमार कुशवाहा, आर. 608 महेन्द्र, आऱ. 248 जय सिंह, आर. 436 प्रमोद शर्मा, आर. 244 पंचम धुर्वे, आर. 577 जवाहर विश्वकर्मा, चा.आर. 208 विजय छिरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.