बजाग थाने मे गणेशोउत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धीमी आवाज से बजाने दी गई समझाइश

66

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शनिवार से शुरू हो रहे 11 दिवसीय गणेशो उत्सव के आयोजन के मद्देनजर थाना बजाग में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।आयोजित बैठक में पर्व के दौरान नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
वही बैठक में नवागत थानाप्रभारी अमृत तिग्गा,तहसीलदार भरत सिंह बट्टे, एसआई अशोक तिवारी द्वारा उपस्थित आमजनों से पर्व के आयोजन की तैयारियों लेकर जनसंवाद किया गया। नगर तथा आसपास के गांवो में स्थापित गणेश पंडालों में आयोजन के दौरान गणेश उत्सव समितियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।बैठक में पर्व के मौके पर वाद्य यंत्र संचालकों को गणेश पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे लाउड स्पीकर वैगेरह को तेज आवाज में नही बजाने की समझाइश दी गई।गणेश विसर्जन के दौरान जूलूस निकालते समय भी डीजे बाजे को मध्यम ध्वनि से बजाने एवं शांति रूप से भाईचारे के साथ बिसर्जन करने की सलाह दी गई।सभी गणेश उत्सव समितियों से जबरन चंदा उगाही न किए जाने व पंडालो में पर्याप्त रोशनी के इंतजाम किए जाने का आह्वान किया गया।आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत बजाग रैयत के पदाधिकारियों से हाट बाजार में साफ सफाई रखने के मुद्दे पर चर्चा की गई। तथा गुरुवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क के एकदम किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों और हाथ ठेले पर व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने के विषय पर आमजनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई जिससे की हाईवे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके। इस संबंध में आमजनों के सुझाव भी मांगे गए ।थाना प्रभारी ने सड़क में बाजार लगने के दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यातायात में सुधार कराने का आश्वासन दिया। शांति समिति की बैठक में रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे,उपसरपंच मुरारी लाल साहू,चूरामन साहू, एवं नगर के गणमान्य नागरिक,सहित थाने का पुलिस अमला मौजूद रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.