म.प्र.पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा मण्डला द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सीईओ को सौंपा ज्ञापन…

325

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, विगत कुछ दिनो से ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों से अन्य विभागों के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं, कार्य की अधिकता से वांछित प्रगति नहीं आने से जनपदों के द्वारा वेतन कटौती की जा रही है। अन्य विभागों के कार्य करने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहें हैं। फलस्वरूप कार्य का दबाव एंव मानसिक प्रताड़ना का शिकार होकर विगत दिवस हमारे 02 सचिव साथी असमय काल के गाल मे समा गये है। इसी बात  को लेकर आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को  म.प्र.पंचायत सचिव एव ग्राम रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा मण्डला  द्वारा जिला पंचायत सीईओ को समस्या  के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन ने ज्ञापन मे अपनी समस्या बताते हुए जल्द निराकरण की मांग की है, आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान जिन सचिव/रोजगार सहायकों का वेतन रोका गया है, उनका तत्काल भुगतान किया जावे, जनपद पंचायत घुघरी में डायरिया फेलने का दोषी मानते हुए एक सचिव साथी को निलंबित किया गया है स्वास्थ्य विभाग के अमले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अतः उक्त सचिव को तत्काल वहाल किया जाए, वर्तमान में किसानों की भूमि की ई-केवाईसी सचिव/रोजगार सहायकों से कराई जा रही है, जबकि उक्त कार्य राजस्व विभाग का है। हमारे द्वारा समग्र की ई-केवाईसी की जाती है अतः उक्त आदेश से सचिव/रोजगार सहायकों को मुक्त करने के आदेश प्रसारित किया जावे, 181 की शिकायतों पर शिकायत बंद ना होने से सचिवों/रोजगार सहायकों का वेतन काटा जाता है जो कि अनुचित है। शिकायतों का समाधान होने पर शिकायत करता स्वतः ही शिकायत बंद कर देते हैं, अनेक शिकायतें मांग आधारित होती जिनका तत्काल निराकरण करना संभव नहीं होता है। संबंधित शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जनपद में ही समक्ष में शिकायत का निराकरण कराया जावे, शनिवार एवं रविवार को म.प्र.शासन के आदेशानुसार सभी कार्यालयों में अवकाश होता है, ग्राम पंचायत भी हमारा कार्यालय है। परंतु यह देखा गया है कि शनिवार और रविवार को ही स्वास्थ्य शिविर, विशेष शिविर, विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाती है। सचिव/रोजगार सहायक भी शनिवार एवं रविवार को कार्यालय को बंद रखेंगे,  मनरेगा मांग आधारित योजना है फिर भी हमे त्यौहार एव शासकीय अवकाश के दिनो मे मस्टर निकालने के लिये दवाव बनाकर कार्य करने हेतु कहा जाता है और उस दौरान लेवर शून्य होने पर वेतन कटौती की कार्यवाही की जाती है जो कि पूर्णतः गलत एव अनुचित है, पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग, भोपाल के पत्र क्र. 106/उ.स/मनरेगा/जीआरएस/2023 दिनांक 05/10/2023 के अनुसार ग्राम रोजगार सहायको के स्थानांतरण हेतु आदेश जारी किये गये थे किंतु आज दिनांक तक जिले मे किसी भी ग्राम रोजगार सहायक के स्थानांतरण आदेश जारी नहीं हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रा. मे ग्राम रोजगार सहायक को सर्वेयर के कार्य से मुक्त रखा जाए, स्थानीय होने से विवाद की स्थिति निर्मित होगी इसलिये अन्य को सर्वेयर की जवाबदारी दी जाए,  प्रधानमंत्री आवास योजना मे शासन द्वारा पात्र हितग्राहियो के बैंक खाते मे सीधे राशि डाली जाती है किंतु हितग्राही द्वारा लापरवाही, राशि के दुरुप्रयोग या कम प्रगति होने पर ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव को दोषी ठहराकर वेतन कटौती एव अन्य प्रकार की कार्यवाही की जाती है जो कि पूर्णतः अनुचित है।

संगठन ने कहा है कि उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार कर एक सप्ताह मे निराकरण करने की कृपा करें, निराकरण न होने की स्थिति मे हम समस्त ग्राम पंचायत सचिव एव ग्राम रोजगार सहायक आंदोलन हेतु वाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन, प्रशासन की होगी।

 

ये रहे उपस्थित –

 

सचिव संघ जिला अध्यक्ष मनोहर मरावी, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चन्द्रौल, जिला  सचिव रामेश्वर धार्या, जिला  प्रवक्ता मुकेश द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी रामगोपाल वरकड़े, ब्लांक अध्यक्ष निवास, ब्लांक अध्यक्ष नारायणगंज, ब्लॉक अध्यक्ष मण्डला चमन मरावी, रोजगार सहायक संघ से शिव परते, जयदीप यादव अध्यक्ष, प्रहलाद ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष, राजेश सिंगोर, रितेश श्रीवास सहित लगभग 180 सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.