कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम राईज स्कूल कालपी का निरीक्षण किया
मंडला 11 सितंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बीजाडांडी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएम राईज स्कूल कालपी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देखकर नाराजगी जाहिर की और भवन निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त मटेरियल का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लीकेज एवं नमी की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीएम राईज स्कूल प्राचार्य को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवन की नियमित मॉनिटरिंग करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी उमेश कुमार सिंगरौरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।