स्पीड ब्रेकर पर फिर अनियंत्रित हुई बाइक,उछल कर सड़क पर गिरी गर्भवती महिला

अब तक घट चुकी है दर्जनों घटनाए यातायात नियमों की दुहाई देने वाले,दुर्घटनाओं से नही ले रहे सबक

73

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय से सेलवार की ओर जाने वाले मार्ग पर आवास मोहल्ले में बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर दिनप्रतिदिन हादसे हो रहे है। जबसे सड़क का निर्माण हुआ है और इस पर जगह जगह गति अवरोधक बनाए गए है तबसे आज तक इनमे संकेतक नही लगाए गए।जिससे लगातार हादसे हो रहे है सड़क के निर्माण के बाद से ही इन स्पीड ब्रेकरो पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं घट चुकी है और इन सभी घटनाओं का सबसे ज्यादा शिकार बाइक पर पीछे की ओर बैठी महिला सवारियों को होना पड़ा है समाचारों के माध्यम से भी सबंधित विभाग का ध्यान कई बार इस और आकृष्ट कराया गया। फिर भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।आवास मोहल्ले पर एक निजी विद्यालय के समीप बनाए गए गति अवरोधक प्वाइंट बाइक चालको को एकाएक नजर नहीं आ पाते और ब्रेकर से गुजरते ही बाइक अनियंत्रित हो जाकर दुर्घटना का शिकार हो जाती है दर्जनों हादसे में अब तक कई महिलाएं लहूलुहान हो चुकी है सड़क निर्माण कंपनी के साथ साथ संबंधित विभाग भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं सोमवार को इसी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर पर सैलवार की ओर से आ रहे बाइक सवार ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गए और उसमे बैठी एक गर्भवती महिला उछल कर सड़क पर आ गिरी।महिला की चीख सुनते ही लोग दौड़कर आए और।महिला को उठाया गया तथा बाइक चालक को घायल को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई।बाइक क्रमांक सीजी 09 1384 पर सवार महिला पुरुष छतीसगढ़ की और जा रहे थे तभी आवास मोहल्ले में स्थित स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक उचक गई।उसमे पीछे की तरफ बैठी एक गर्भवती महिला उछल कर सड़क पर आ गिरी।जिससे घायल महिला के शरीर में चोटे आ गई। बाइक चालक ने बताया की सड़क पर ब्रेकर नजर नहीं आया ओर बाइक बहक गई ।इस घटना के बाद लोग सड़क निर्माण कंपनी और संबंधित विभाग को कोसते नजर आए और शीघ्र ही ब्रेकर पर मजबूत संकेतक लगाने की मांग की गई

हैइनका कहना है – इस मामले पर शीघ्र ही संबंधित विभाग से चर्चा कर संकेतक लगवाने की कार्यवाही की जायेगी। आरपी तिवारी एसडीएम बजाग

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.