प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम में भारी गफलत —-? पुरानी दर्ज संख्या के अनुसार मिल रहा पैसा व राशन

439

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम में भारी गड़बड़ी हो रही है सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है यह कार्यक्रम सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जानकारी मिली है कि पुरानी दर्ज संख्या के अनुसार ही सहायता समूह को राशन एवं राशि प्रदान की जा रही है पिछली राशि अभी तक मिली है या नहीं इस बात की भी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है जिसकी वजह से सहायता समूह परेशान है समूह की मांग है कि नई दर्ज संख्या के अनुसार राशन ब राशि प्रदान की जावे सितंबर तक छात्र-छात्राओं की पुरानी दर्ज संख्या के अनुसार पैसा व राशन दिया जा रहा है जिससे समूह में नाराजगी बढ़ती जा रही है और शासन प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं जन अपेक्षा है दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए और समूह को समय पर नई दर्ज संख्या के अनुसार राशि व राशन प्रदान किया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.