विश्व हिन्दू परिषद ने बलिदान दिवस पर किया नमन, दी श्रद्धांजलि
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उदय चौंक स्थित कमनिया गेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया। इस अवसर विश्व हिन्दू परिषद के सोनल बर्मन ने कहा कि राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के पराक्रम से तो अंग्रेजी हुकूमत थर थर कांपती थी, अनेक लड़ाईया लडऩे के बाद भी जब हमारे इन महानायको को नहीं पकड़ा जा सका तो अंग्रेजों ने धोखे से उन्हें गिरफ्तार किया और अंग्रेजी हुकूमत को स्वीकार करने के लिए कहा लेकिन हमारे इन स्वाभिमानी महानायकों अंग्रेजों के आगे झुकने की बजाये अपना बलिदान देना स्वीकार किया। आज हमें मिली हमारी आजादी राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान की ऋणी है। हमारा पूरा आदिवासी समाज इन शूरवीरों की शहादत से सदैव गौरवान्वित होता रहेगा। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।