नैनपुर सिवनी सीमा पर बने पुल बारिश के चलते नगर का हाल बेहाल थावर सेतु हुआ क्षतिग्रस्त अवागमन करने वाले हो रहे परेशान…

154

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मंडला से सिवनी नागपुर जाने लगातार परेशान हो रहे हैं जहाँ पर लंम्बे समय से बन रहे थामर नदी में पुल में ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी के चलते सड़क मार्ग आये दिन बन्द हो जाता है जबकि मंडला जिले और आसपास के ग्रामीण प्रतिदिन अपना ईलाज करवाने के लिए नागपुर आवागमन करते हैं।
वही नैनपुर बारिश की मार थावर सेतू हुआ क्षतिग्रस्त दो जिलों को जोड़ने वाला यह बहु उपयोगी सेतु बारिश में आने वाली बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हो चुका है पूर्व में भी लगातार दैनिक रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र में प्रमुख अखबार में खबर प्रकाशित की जा चुकी है कि जल्द ही नया सेतु का बाकी निर्माण कार्य तीर्व गति से किया जाए व पुराने सेतु पर मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए। किंतु बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी नए सेतु में काम का रवैया ढीला डाला ही रहा अधिकारियों ने इस और कतई ध्यान नहीं दिया आज जब बारिश के चलते पुल के ऊपर से जल का बहाव चालू हुआ पानी उतरने ही देखा गया कि पुल का हिस्सा बहा नज़र आ रहा है। सिवनी जिले के नैनपुर के समीप ग्रामीण के लिए यह सेतु बहु उपयोगी था दैनिक उपयोगी वस्तुएं बाजार हाट स्वास्थ्य सेवाएं हॉस्पिटल व अन्य जरूरी वस्तुओं का ग्रामीणों के लिए नैनपुर बाजार ही खरीदी केंद्र था। मंडला डिंडोरी वह अन्य क्षेत्रों को नागपुर से जोड़ने में भी इस नेशनल हाईवे में बने सेतु की अहम भूमिका होती है। लगभग 3 साल पहले प्रारंभ हुई थावर नदी में नए सेतु का निर्माण कर कछुआ गति से चल रहा है यहां बैठे जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौन है आमजन को हो रही असुविधाओं के लिए किसी के पास निजात दिलाना बमुश्किल है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.