विश्व एड्स दिवस पर सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजित अजनियां में
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 27/11/2024 को पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, दिनांक 28/11/2024 को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, दिनांक 29/11/2024 को विश्व एड्स जागरूकता रैली महाविद्यालय से बस स्टैंड अंजनिया तक निकाली गयी I दिनांक 30/11/2024 को विश्व एड्स जागरूकता हेतु बाईक रैली पुलिस चौकी अंजनिया से इंद्रा चौक अंजनिया तक निकाली गयी I अंतिम दिवस में दिनांक 01/12/2024 को प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता एवं रोहिणी प्रसाद शुक्ल के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम का समापन किया गया I इस अवसर पर जागृति युवा मंच समिति की टीम सदस्यों विकेश ठाकुर, अभिषेक दुबे, किरन सार्थी, ज्ञानलता परिहार, कामनी काण्ड्रा, सुभाष गौंड, भूपेंद्र डोंगरे, माहेश्वरी झरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया से श्रीमती अनीता झा द्वारा एच.आई.वी एवं विश्व एड्स विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयी I महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली प्रतियोगिता में श्रुति श्रीवास प्रथम, नवीनता पटेल द्वितीय, सुयोग पटेल व साथी तृतीय I मेहंदी प्रतियोगिता में महिमा पटेल प्रथम, हर्षिता पटेल द्वितीय, लक्ष्मी कसार तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में पुष्पांजलि पटेल प्रथम, नवीनता पटेल द्वितीय,अयन पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया स्लोगन प्रतियोगिता में सौरभ पटेल प्रथम, दुर्गावती साहू द्वितीय, दीक्षा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में पुलिस चौकी इंचार्ज लखन सिंह राजपूत एवं महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. घनश्याम झरिया,राजकुमार सिंगौर, डॉ. विजय मौर्य, डॉ. प्रशांत कुमार यादव, डॉ. गरिमा छाबड़ा, डॉ. शोभना पटेल, संदीप चौरसिया, संतोष नंदा एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग प्राप्त हुआ I