व्रती नगरी पिंडरई में राज्यस्तरीय सामाजिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

130

रेवांचल टाईम्स – मंडला, खोजेंगे तो पाओगे खटखटाओगे तो द्वारा खुलेगा.. ~ मुनि श्री समता सागर जी

मंडला व्रती नगरी पिंडरई में रविवार को पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में राज्यस्तरीय सामाजिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की संचालिका ब्र. साक्षी दीदी जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल महिलाओं और बेटियों के लिए आयोजित की गई थी इसके अंतर्गत 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय था धर्म प्रभावना कैसे हो और समाज सुधार कैसे हो??? समाज की प्रतिभाएं आगे आएं इस उद्देश्य को लेकर पूज्य मुनि श्री की प्रेरणा से ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। एम.जैन मैडम जी सेवा निवृत शिक्षिका पिंडरई, बहन प्रतीक्षा जैन शिक्षिका घंसौर विद्यालय,बहन शैली जैन शिक्षिका घंसौर विद्यालय प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित रही साथ ही आदरणीय विनय जैन जी, श्री अजय जैन जी शिक्षक घंसौर विद्यालय प्रतियोगिता के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बहन सौम्या जैन ने प्रथम स्थान,बहन दिव्यांशी जैन ने द्वितीय स्थान, श्रीमती प्रतीक्षा प्रबल जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समाज के अध्यक्ष कैलाश जी ने प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं निर्णायक मंडल का स्वागत किया।
मुनि श्री ने अपने प्रवचन में अपनी दिशा को अच्छी रखने की बात कही क्योंकि जब दिशा अच्छी रहेगी तभी आपकी दशा अच्छी होगी। आयोजन में पिंडरई समाज के साथ साथ आस पास की समाज के बंधुवर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त जानकारी साधु सेवा समिति के प्रभारी पत्रकार ऋषभ जैन जी ने दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.