बीएमओ के आवश्यक कार्यों पर जाते ही ओपीडी से नदारत हो जाते हैं डॉक्टर औऱ स्टाप, मरीजों को घंटो करना पड़ता है इंतजार

163

अस्पताल की अव्यवस्था का ग्रामीणों ने किया विरोध
चिकित्सको में मनमुटाव के चलते पिस रहे मरीज,
अधीनस्थों की मनमानी से बिगड़ी व्यवस्था

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- इन दिनों तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही चरम पर है ड्यूटी डॉक्टर तय समय पर ओपीडी नही पहुंचते।जिसका खमियाजा ग्रामीण क्षेत्र से इलाज कराने आए हुए मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीज घंटो चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहते है डॉक्टर कभी कभी ओपीडी में दो से तीन घंटे तक लेट तक आते है जब तक इलाज कराने आए मरीज हताश होकर झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में चले जाते है और जाए भी क्यों ना,बीमार पीड़ित मरीज को समय में इलाज कराना जरूरी होता है सीएचसी का यह हाल अक्सर तब होता है जब यहां पदस्थ बीएमओ या तो फील्ड पर चले जाते है या फिर दफ्तर के किसी आवश्यक कार्य मीटिंग या ट्रेनिग में व्यस्त रहते है तब मौका देखकर यहां पदस्थ अधीनस्थ डॉक्टर मनमानी पर उतारू हो जाते है कभी कभी तो ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर के नही आने पर बीएमओ स्वयं ही ओपीडी संभालते है अस्पताल के सूत्रों की माने तो बीएमओ से मनमुटाव के चलते अधिनस्थ डॉक्टर जबरन लापरवाही करने पर आमदा है जिससे की लचर व्यवस्था को लेकर प्रबंधन की बदनामी हो। और इस पर बीएमओ की जववादेही तय हो। सूत्रों ने यह भी बताया की यहां पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर अपनी मंशा के अनुरूप कार्य करना चाहते है और बीएमओ द्वारा दायित्वों का कड़ाई से पालन कराना इन्हें रास नहीं आ रहा है इसलिए उनके आदेश की लगातार अवहेलना की जा रही है ।अस्पताल के सूत्रों ने यह भी बताया की दिन में तो जैसे तैसे अस्पताल का संचालन हो जाता है परंतु रात्रि में मरीज को देखने डॉक्टर बमुश्किल ही आ पाते है बताया गया की आपात स्थिति में स्टॉफ के कर्मचारियों के फोन लगाने पर भी डॉक्टर फोन नही उठाते। ऐसा ही माजरा गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे देखने को मिला जब ओपीडी खुलने के दो घंटे बाद भी डॉक्टर नही आए तब मरीजों ने चिल्लाना शुरू कर दिया।अस्पताल के सामने लगभग दो दर्जन मरीज डॉक्टर के आने इंतजार करते रहे। कुछ मरीजों ने डॉक्टर के आवास में पहुंच कर ड्यूटी की जानकारी लेनी चाही परंतु उन्हें यह कहा गया की हमारी ड्यूटी नही है बेचारे मरीज यहां से वहा भटकते रहे।फिर मरीजों के निवेदन करने पर एक महिला डॉक्टर सवा ग्यारह बजे ओपीडी पहुंची तब जाकर इलाज शुरू हो सका।ओपीडी में समय पर चिकित्सको के नही आने की शिकायत कुछ पीड़ित लोगो ने अस्पताल के शिकायत पंजी में दर्ज कराई है एवं जिला प्रशासन से इस मामले पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है
में जब अस्पताल आया तब कोई डॉक्टर 11 बजे तक नही थे।पता करने पर एक डॉक्टर ने कहा हमारी ड्यूटी नही है जिसकी शिकायत मेने लिखवाई है।
अवराल अल्वी स्थानीय ग्रामीण

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.