स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024: बिंझिया से कचरा हटाया गया
मंडला 21 सितंबर 2024
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 अंतर्गत न.पा.परि. मण्डला द्वारा विभिन्न स्थलों की साफ सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान न.पा.परि. मण्डला द्वारा बिंझिया तिराहा के कचरे को हटाते हुए मुख्य मार्गों के समीप दुकानदारों को स्वयं के 2 डस्टबिन गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने एवं डोर टू डोर वाहन में डालने हेतु समझाईश दी गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए कपड़े एवं जूट के थैलों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। सुपर मार्केट में खुले में मांस मछली विक्रय करने पर प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक द्वारा चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 6300 रूपये का चालान काटा गया।
