सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 29 नवागत बंधपत्र चिकित्सकों को बधाई व शुभकामनाएं दी

14

जिले के दूर-सुदूर वनांचल क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा बेहतर बनेगी – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

चिकित्सक मरीजों की जाँच-उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाईयाँ वितरित करें – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

नवागत डॉक्टरों की पदस्थापना होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

 

 

मंडला 26 सितंबर 2024

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि नवागत बंधपत्र चिकित्सक वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेते हुए जिले में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। जिले में अब 29 नवागत चिकित्सकों की पदस्थापना होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागरिकों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले के नागरिकों के लिए हमेशा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता रहेगी, जिससे वे हर प्रकार की जांच और उपचार करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नवागत चिकित्सकों को मंडला जिले में सेवाभाव के साथ काम करने का अवसर मिला है। जिसका वे कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करें। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित आरंभ ’एक नई शुरूआत’ कार्यशाला बंधपत्र चिकित्सकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डॉ. प्रवीण उईके, डॉ. मो. मोहसिन मंसूरी, डॉ. हिनेन्द्र चौहान, डॉ. मालती उईके, डॉ. ऊषा उईके, डॉ. अंकित चौरसिया, डॉ. सूरज मरावी, डॉ. योगेश सिरसाम, डॉ. प्रशांत दुबे, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. पीएल कोरी, डॉ. डीके मरकाम, डॉ. वाईके झारिया, डॉ. सोनम चौरसिया, डॉ. शरद मेश्राम सहित नवागत डॉक्टर उपस्थित थे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आयोजित कार्यशाला में सांसद श्री कुलस्ते के आगमन पर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला जिले में डॉक्टरों की नवीन पदस्थापना होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नवागत डॉक्टरों को जिले में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की नवीन पदस्थापना होने से चिकित्सा सुविधा बेहतर बनेगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों की भाषा को गंभीरता से समझें, उनकी बीमारियों की जांच करें और जांच उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाईयाँ दें जिससे उनका बेहतर उपचार हो सके। सांसद श्री कुलस्ते ने सभी चिकित्सकों को सकारात्मक सोच के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि जिन परिवेशों में आपको काम करना है उन परिवेशों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर बनाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर वे कलेक्टर या वरिष्ठ डॉक्टरों से मार्गदर्शन जरूर लें। सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन करना नवागत चिकित्सकों को जिले की भौगोलिक स्थिति एवं चिकित्सा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देना है। नवागत चिकित्सकों को जिले के दूर सुदूर वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में काम करना होगा। आप लोगों का दायित्व होगा कि जिले में मौसमी बीमारियाँ डेंगू, मलेरिया, हैजा सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के उपाय करें।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नवागत डॉक्टरों की पदस्थापना होने पर मंडला जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। उन्होंने नवागत डॉक्टरों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिए। जिससे आपसी समन्वय बनाकर जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने नवागत डॉक्टरों को निर्देश दिए कि जहां आपकी पदस्थापना हुई है वहां पर अच्छे से काम करें, नागरिकों का जांच, उपचार करें। उन्होंने बताया कि जिले में आरोग्यम मंडला जन आरोग्यम शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जा रहा है। जन आरोग्यम शिविर में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, उपचार कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचे नागरिकों को शासन की योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है। संबल कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नवागत डॉक्टरों को आयोजित शिविरों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.