एक अक्टूबर को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाँ दी जायेगी
मंडला 26 सितंबर 2024
आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि एक अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाईयों का निःशुल्क वितरण चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जो वरिष्ठ नागरिक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहते है वे नियत तिथि व समय में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क कराकर दवाईयां प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृद्धजनों का सम्मान भी किया जावेगा तथा शतायु सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे वृद्ध जिन्होने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें भी सम्मानित किया जावेगा।