28 सितंबर को इक्कीस पंचायतों में लगेंगे ’आरोग्यम मंडला’ जन स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टेर श्री सोमेश मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

72

 

 

मंडला 27 सितंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को 21 ग्राम पंचायतों में ’आरोग्यम मण्डला’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को समस्त विकासखंडों के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्य मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत उमरिया, बिनेका और देवगांव में शिविर लगाए जाएंगे। विकासखंड नैनपुर में ग्राम पंचायत बारगी, धनपुरी रैयत और जमगांव, विकासखंड बिछिया में ग्राम पंचायत लफरा, माधोपुर और बुड़ला, विकासखंड बीजाडांडी में ग्राम पंचायत मैली और जमठार, विकासखंड मोहगांव में ग्राम पंचायत मलवाथर और झुरकीपौंड़ी, विकासखंड घुघरी में ग्राम पंचायत खमरिया और खोड़ाखुदरा, विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत मड़फा और लुटरा हर्राटोला, विकासखंड नारायणगंज में ग्राम पंचायत देवहार और एचब्ल्यूसी पाठा, विकासखंड निवास में ग्राम पंचायत भलवारा और संग्रामपुर में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोग्य मंडला अभियान के तहत आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर वृहद, जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में सिकिल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, शून्य से पांच वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण, शेष बचे बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की जांच, जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं जाँच, किशोर बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, अंधत्व परीक्षण, मेंटल हेल्थ परीक्षण, वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी, कुष्ठ एवं मलेरिया के मरीजों की जांच व परीक्षण किया जाएगा। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। शिविर में सिकिल सेल, एचबी, यूरिन एलवोमन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टायफाईड, खखार, एचआईवी, सिफलिस, डेंगू, फायलेरियासिस, हेपटाईटिस बी तथा हेपीटाईटिस सी की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी शामिल किया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:30