कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी लगातार जारी

121

रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर

रेवांचल टाईम्स – विष्वविद्यालय के कर्मचारियों की बहुसूत्रीय जायज मांगों, भ्रष्टाचार पर अंकुष और व्याप्त प्रषासनिक अराजकता से नाराज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का क्रमिक अनषन और धरना प्रदर्षन लगातार जारी है। धरने के सातवें दिन विजय मिश्रा धरने पर बैठे। महाकोषल लॉ स्टूडेंट एसोसिएषन के अध्यक्ष अंकुष चौधरी, रोहित कुरील, मोहित प्यासी, अभिरूप चंसौरिया द्वारा कर्मचारी संघ के आंदोलन को खुला समर्थन देते हुए अध्यक्ष अंकुष चौधरी ने कहा कि विगत 13 वर्षाे से विष्वविद्यालय में जमे प्रभारी कुलसचिव दीपेष मिश्रा विष्वविद्यालय में कर्मचारियों के साथ छात्रों का भी शोषण कर रहे हैं, जिसका विरोध किया जाना पूर्णतः न्यायोचित है।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने कहा कि यदि हमारी जायज मांगें पूरी नहीं की गई तो विष्वविद्यालय के सभी कर्मचारी सड़क पर उतरने विवष होंगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी दीपेष मिश्रा की होगी। इस अवसर पर प्रेम प्रकाष पुरोहित, डॉ० संतोष सिंह, बीरेन्द्र कुमार तिवारी, राम सिंह, पंकजपाणि पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

(वीरेन्द्र सिंह पटेल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल)
अध्यक्ष महासचिव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.