चांडा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन सरपंच ने ग्रामीणों को दी शासन के एजेंडे की जानकारी

79

नोडल अधिकारी समेत कई विभाग रहे नदारत

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- जनपद पंचायत के वन ग्राम चांडा में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी गई ।एवं शासन से ग्राम सभा के लिए तय किए गए एजेंडानुसार विभिन्न बिंदुओं पर एवं ग्राम की समस्यायों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच गोविंद वोरकर, सचिव राजेंद्र उईके,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेंद्र खेड़े, उपयंत्री आनंद उइके प्रमुख रूप से मौजूद रहे।इस दौरान नोडल अधिकारी एवं कई विभागो के कर्मचारी अनुपस्थित भी रहे। बैठक की शुरुवात महात्मा गांधी जी की तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर की गई। आहूत बैठक में ग्राम के विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तथा इस हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। ग्राम सभा की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले वनग्राम सिलपिडी दादरटोला , बिही दादर, व तांतर के ग्रामीणों की उपस्तिथि में सरपंच गोबिंद बोरकर ने शासन से प्राप्त एजेंडा की जानकारी प्रदाय की। इसके लिए मनरेगा योजना के तहत 2024-25 के लिए ग्राम के जॉब कार्डधारियों हेतु आवश्यकता अनुसार सौ एवं डेढ़ सौ मानव दिवस के लिए लेबर बजट बनाने का निर्णय लिया गया।ग्राम पंचायत के स्कूल आंगनवाडी में बच्चो को दिए जाने वाले पोषण आहार और मध्यान्ह भोजन के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई।ग्रामीणों ने बताया की अधिकांशत:स्कूलों में बच्चो को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नही कराया जा रहा है स्कूल परिसर के किचन शेड की साफ सफाई एवं बगिया के बारे में भी जानकारी ली गई। जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से आवास की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गई तथा अधूरे आवासो को शीघ्र ही पूर्ण करने की अपील की गई।ग्राम सभा में बड़ी तादात में बैगा जनजाति के ग्रामीण ग्राम के नागरिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.