जिले में आबकारी विभाग की कड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के 04 प्रकरण दर्ज
डिंडोरी, दैनिक रेवांचल टाइम्स: जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर हर्ष सिंह के सख्त निर्देशों के तहत जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने समनापुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।
गत दिवस आबकारी विभाग ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर समनापुर वृत्त में छापेमारी करते हुए चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। इस दौरान विभिन्न गांवों से कुल 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपये है।
बरामदगी और आरोपियों का विवरण:
- रामकुमार (पिता: मोहन), ग्राम: बहेरा
- बरामद शराब: 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
- अनुसुईया (पति: महेंद्र), ग्राम: कसईसोढ़ा
- बरामद शराब: 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
- चैन सिंह (पिता: टोप सिंह), ग्राम: भैसवाही
- बरामद शराब: 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
- शुखवरिया बाई (पति: सम्हर सिंह), ग्राम: बटिया
- बरामद शराब: 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) “क” के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की सख्ती: जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले के सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
आबकारी विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध शराब का निर्माण, परिवहन या विक्रय हो रहा हो, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें।
आगे की कार्रवाई: जप्त शराब को विधिवत नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।