51 शक्तिपीठ का भव्य विसर्जन चल समारोह आज नगर में जगह जगह होगा स्वागत
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, श्री सिद्ध सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति बड़ी खैरी के द्वारा स्थापित 51 शक्तिपीठ का विसर्जन चल समारोह आज भव्यता से निकाला जाएगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विसर्जन चल समारोह में केरल की झांकी दिखाई देगी तो वहीं ब्रॉस बैंड के साथ महाराज लेजर सॉउड सिस्टम व मथुरा वृंदावन से आए आचार्यो के द्वारा विशेष हवन यज्ञ किया जाएगा। पूरे मार्ग में माता रानी का सप्तसती हवन होगा जिसमें जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता बॉबी रावत ने बताया कि विसर्जन चल समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। 51 शक्तिपीठ मातारानी को सज्जायेंमान वाहनों में स्थापित करके नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा। मातारानी का जगह-जगह स्वागत होगा। कार्यकर्ता नीतेश पटेल ने बताया कि मां दुर्गा के 53 वें स्थापना वर्ष को आकर्षक बनाने के लिए इस वर्ष श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति द्वारा अनेक भव्य आयोजन किए गए थे। नवरात्र में प्रत्येक दिन अनेक प्रकार की धार्मिक कार्यक्रम हुए जो जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। यहां नवरात्रि के प्रथम दिवस पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच घटस्थापना कर देवी माता का आव्हान किया गया था।