होटल एवं ढाबा पर की गई छापामार कार्यवाही
मंडला 21 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 20 अक्टूबर को मण्डला शहरी क्षेत्र में होटल एवं ढाबों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान रवि अंडे का ठेला महाराजपुर से 10 पाव देशी मदिरा, सुरेश नंदा शास्त्री वार्ड से 11 बोतल हंटर बीयर, आशा यादव शास्त्री वार्ड से 10 बोतल हंटर बीयर एवं रितेश ढाबा गाजीपुर से 7 पाव देशी मदिरा बरामद किये गये। अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वाले 4 आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।