बैगा ग्राम जल्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,256 लोगो की हुई जांच

80

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नाबार्ड की पोषित आदिवासी विकास निधि वादी परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के पोषक ग्राम जल्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद पंचायत बजाग के बीएमओ डॉक्टर विपिन सिंह, डॉक्टर सबरीना जोसेफ (एम ओ) श्रीमती क्रांति राव (बी ई ई)श्री लल्ला यादव (बी पी एम) एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों जांच टीम उपस्थित रही। शिविर में टीवी जांच, सिकल सेल्स आदि की जांच व अनेक प्रकार के रोगों का इलाज किया गया।शिविर में 256 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाई दी गई। शिविर में कुल 31 सिकिल सैल की जांच की गई। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जल्दा से श्री लक्ष्मी राजपूत , लक्ष्मी भावर, रीना बरकड़े और जागृति पटेल एवं आयोजन संस्था एसआरपीडीआर भोपाल की ओर से अभय टेंभरे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुंदर मानिकपुरी, भीम मरावी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.