मैथी भाजी चना भाजी दो सौ रुपए किलो लोकल सब्जियां आने से होगी दामों मे गिरावट सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा थाली का बजट, लोकल सब्जियों आने से गिरावट की उम्मीद

108

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर बारिश महीने से सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर थे। नई लोकल पैदावार होने से सब्जियों के दामों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। नगर में लोकल नई प्याज आना शुरू हो गई है। जो पुरानी प्याज से 20 रुपए किलो कम है। वहीं लोकल स्तर पर टमाटर की दस्तक भी होने लगी है। उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह से चने की भाजी भी बाजार में आने लगी है। फिलहाल 40 रुपए किलो तक बिकने वाली चना भाजी की आवक अभी बहुत ही सीमित है। इसलिए 200 रुपए किलो तक बिक
रही है। वही भटा और गोभी का भी जलवा बरकरार है उनकी कीमतें भी आसमान छू रही है।चना भाजी के शौकीन एक पाव, आधा किलो भाजी लेकर स्वाद चख रहे हैं। हालांकि मान्यता है की एकादशी पूजन के बाद ही चना भाजी बनाई जाती है मंडी के व्यापारियों ने बताया कि नवंबर माह के अंत तक नए आलू की आवक शुरू हो जाएगी। शहर में यूपी और सागर के आलू की खासी डिमांड रहती है। अभी आलू पहाड़ी 40 रुपए किलो पर स्थिर है। वहीं छोटा आलू 30 रुपए किलो तक मिल रहा है। नगर में सबसे ज्यादा प्याज की आपूर्ति नासिक से निकल कर दलालो के माध्यम से होते हुए थोक व्यापारियों तक पहुंचता है व्यापारियों की मानें तो एक पखवाड़े बाद प्याज का निर्यात शुरू हो जाएगा और लोकल स्तर पर प्याज 30 रुपए किलो तक उतर सकती है। हालांकि वर्तमान में लोकल नई प्याज 40 रुपए के भाव से मिल रही है।लोकल स्तर पर उगने वाला टमाटर बड़े थोक व्यापारियों के द्वारा जगह पर ही खरीद लिया जाता है या उसे बड़ी मंडी पर विक्रय कर दिया जाता है हालांकि अभी टमाटर के दाम 50 रुपए किलो पर स्थिर हैं। माना जा रहा है कि एक पखवाड़े बाद टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। हल्की ठंड शुरू होने के साथ ही लोकल सब्जियों की आवक शुरू हो जाएगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि 1 पखवाड़े बाद बाजार में काफी सुधार आएगा। हालांकि लोकल टमाटर की दस्तक शुरू हो गई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.