नगर पालिका में टैक्स जमा करे और जहाँ लगे वहाँ कब्ज़ा करें श्मशान भूमि अब अतिक्रमणकारिये से नही बच रही हैं
अवैध तरीके से कर रहे मुहर्रिर टैक्स वसूली
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले मुख्यायल में अब धड़ल्ले से शासकीय भूमि में कब्जा करना हुआ आसान अब किसी भी सड़क के किनारे हो या नदी नाला हो या फिर कही भी खाली पड़ी सरकारी भूमि आसानी से अपना कब्जा कर सकते है उसके लिए केवल नगर पालिका में टैक्स जमा करें और उसे बातए की हमारा सालों से कब्जा करके हम रह रहे है और उस भूमि का नगर पालिका के द्वारा जो टैक्स होता है उसे जमा कर और फिर उसमें आप धड़ल्ले से महल बना सकते है फिर न कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला क्योंकि आप उस सरकारी भूमि का टैक्स जाम कर चुके है और आप देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन बैठे है फिर आप चाहे तो फिर सड़क जाम कर दे नालों को रोड लोगो आना जाना रोक दे फिर शमशान घाट में शव यात्रा को भी रोक सकते है क्योंकि आपने टैक्स जमा करके उस भूमि के भू स्वामी बन बैठे हैं।
आज नगर पालिका क्षेत्र में लगातार अबैध अतिक्रमणकारी न सरकारी भूमि में अपना क़ब्ज़ा जमा रहे है आज नगर के अंदर किसी वार्ड में जाकर देखा जा सकता है कि जो पहले चौड़ी चौड़ी सड़के नाली हुआ करती थी वह अब धीरे धीरे सुकड़ रही है औऱ अगर यही हाल रहा तो वह सड़के पकडण्डी में कब तब्दील हो जायेगी किसी को पता भी नही चलेंगा आज तेजी से वाहनों की संख्या एंव लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा रहा है पर भूमि और सड़के तेजी से कम पड़ रही हैं यह समस्याएं आने वाले समय मे विकराल रूप ले सकती है और इसका जिम्मेदार कौन होगा अगर जल्द ही इसका विकल्प नही निकला तो
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका मंडला में पदस्थ्य मुहर्रिर राजस्व बढ़ाने गलत तरीके से अवैध टैक्स वसूली कर रहे हैं, मामला ज्वाला जी वार्ड प्राचीन मुक्तिधाम से जुड़ा हुआ सामने आया जहाँ ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर स्थित प्राचीन मुक्तिधाम में नगर पालिका मंडला के द्वारा अंतिम संस्कार करने टीन शेड का निर्माण किया गया औऱ अतिक्रमणकारियों ने मुक्तिधाम की भूमि में भी अतिक्रमण कर लिया है जहाँ सुरक्षा के लिए फैंसिंग का कार्य किया जा रहा था लेकिन अतिक्रमण कारियो से विवाद के चलते अभी वर्तमान में कार्य रुका हुआ है।इस बीच अतिक्रमण कारियो के द्वारा मकान बना लिया गया और नगर पालिका के मुहर्रिर से सांठगांठ कर मुक्तिधाम मद की भूमि का पिछले 20 साल का एक साथ मकान टैक्स जमा कर लिया गया मुहर्रिर के द्वारा 2022 में टैक्स वसूल किया गया जबकि उस समय मुक्तिधाम की भूमि में किसी भी प्रकार का कोई झुग्गी झोपड़ी निर्मित नहीं थी फिर भी अवैध तरीके से 20 साल तक टैक्स गुपचुप तरीके से लिया गया जिसकी जानकारी नगरपालिका अधिकारी को भी नहीं लगी इस तरह से नगर में अतिक्रमण को बढ़ावा नगर पालिका के जिम्मेदार मुहर्रिर दे रहे यही वजह है कि नगर में लगातार अतिक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं।
वही जब को मीडिया कर्मी तेजी हो रहे अतिक्रमण की आवाज उठाते है तो पहले प्रलोभन दिया जाता है फिर धमकी दी जाती है जब नही मानते है तो उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर फ़साने फ़साने की कोशिश कर मामले को दबाने की कोशिशें की जा रही है। औऱ नगर पालिका विभाग केवल अपने राजस्व पर लगातार ध्यान देकर अपनी आय दोगुनी करने में लगा हुआ टैक्स वसूली कर्ता को कोई लेना देना नही है कि वह सरकारी भूमि है या नदी नाले में अतिक्रमण किया बस उन्हें अपना टारगेट पूरा कर वाहवाही लूटनी है इसकी के चलते आज सरकारी भूमि नहीं बच सकी है और अब लोग श्मशान भूमि में जीवित अवस्था में अपना कब्ज़ा जमा रहे है और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केवल मूक दर्शक बन कर सब देख रहे जिस कारण से आज चलने तक के लिए जगह नही बच रही हैं। औऱ अगर यही हाल रहे आने वाले समय लोगो को खड़े होने या फिर पैदल चलना भी दूभर हो सकता हैं।