मनाया गया गोपाष्टमी का पावन पर्व

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन मंडला एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंडला के तत्वाधान में शासकीय गौ शाला फुल सागर में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ सेवको एवं सरकार की मानसा एवं गाय माता के हितार्थ को देखते हुए गोपाष्टमी का पर्व सभी गो सेवक एवं ग्राम के भाइयों एवं बहनों के समक्ष धूमधाम से मनाया गया आज के इस कार्यक्रम में जिला के मुखिया माननीय कलेक्टर महोदय सोमेश मिश्रा जी एवं जिला पंचायत सीईओ और संयुक्त कलेक्टर की उपस्थिति में साथ ही माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के संरक्षक उमाशंकर उर्फ गुड्डू सिंधिया एवं नीरज अग्रवाल पशुपालक एवं डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर यूं एस तिवारी माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, प्रदेश सदस्य डॉ दिलीप चन्द्रौल, यूवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल जैन, प्रदेश संयोजक रूपेश पटेल, देवेन्द्र चन्दौल, विनोद अनंता कोरी, दुर्गेश अग्रवाल पूजा सोनी मिथलेश शिवहरे एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के समस्त स्टाफ और संगठन के सदस्यों सहित ग्राम के सभी किसान एवं गौ प्रेमी सम्मलित होकर सभी ने गाय माता की पूजा अर्चना की एवं रोटी और गुड़ गाय माता को भोजन करवाया टीका चंदन बंधन एवं माला पहनकर गाय माता का स्वागत किया गया और गाय माता के विषय में माननीय कलेक्टर महोदय ने अपनी बात रखी माननीय कलेक्टर महोदय जी ने गाय माता के विषय में लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए कलेक्टर महोदय ने बताया कि गाय माता इस लोक के साथ-साथ उस लोक में भी तारने के लिए ग्रन्थों में इसका उल्लेख किया गया है जिला पंचायत सीईओ साहब ने भी अपनी बात रखी गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने देशी गाय माता के पालने ओर गो सेवा का महत्व बताया साथ ही यह भी बताया की अगर आप घर पर गए नहीं पाल सकते तो जगह एवं चराने के अभाव में तो गौशाला में एक गाय माता को गोद ले लें और उसका भरण पोषण करें आज के इस कार्यक्रम को सभी ने गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.