विभाग और ठेकेदार की साठगांठ से प्रधानमंत्री सड़क चढी भ्रष्टाचार की भेंट, पेटी ठेकेदार कर है, डस्ट लगाकर बना रहे पुलिया सड़क..
विभाग और ठेकेदार की साठगांठ से प्रधानमंत्री सड़क चढी भ्रष्टाचार की भेंट,
पेटी ठेकेदार रेत की जगह गिट्टी का चूरा डस्ट लगाकर बना रहे पुलिया सड़क..
रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में मंडला में सरकारी मुलभूत जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकारी अधिकारी कर्मचारी औऱ ठेकेदारों से साठगांठ कर खुली छूट मचा रखी हुई हैं और जनकल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। औऱ नोटो की चमक के आगे जिम्मेदार गूंगे बहरे नज़र आ रहें हैं,
वही केन्द्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जो ग्रामीण, दूरदराज, दुर्गम स्थानों एंव वनाचल में निवासरत लोगो को सड़क में माध्यम से शहर से जोड़ना औऱ उन्हें जागरूक करना हर गाँव गाँव सड़क से जुड़ जाए इसलिए प्रधानमंत्री मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बना कर हर गाँव तक आसानी से पहुँच सके इसलिए सड़को का पूरे जिले के गाँव गाँव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा हैं, वही बड़े बड़े कस्बों को जोड़कर अब छोटे, छोटे मझौले गांवों में निवासरत ग्रामीणों को जोड़ने का कार्य चल रहा हैं पर विभाग की लापरवाही के चलते ठेकेदार अपने कार्यो में खानापूर्ति कर औऱ गुणवत्ताहीन अपने मापदंड से हट के कार्य कर ज्यादा से ज्यादा कमाई की फ़िराक में लगे हुए हैं। आज प्रधानमंत्री सड़क योजना सड़क के चलते हर गली मोहल्ले को तहसील और शहर से जोड़ने वाली सड़क जो आम जीवन को सुचारू रूप जुड़कर हर व्यक्ति आज अच्छी और चमचमाती सड़क हर गांव में बनाई जाती है, प्रधानमंत्री सड़क योजना हर गांव के लिए उपयोगी है और गांव-गांव को जोड़ने वाली सड़क आज सभी शहरों से जोड़ती नजर आती है।
लेकिन मंडला जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के नाते मंडला में बैठे ठेकेदार और उनके पेटी ठेकेदार अपनी मनमानी करने में जरा भी नहीं खौफ खाते नही दिखाई पड़ रहे है, प्रधानमंत्री सड़क जिसके लिए केन्द्र सरकार करोड़ो की लागत से हर गांव को शहर से जोड़ने का काम करती है।वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी की ग्राम पंचायत पाटन में बन रही प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण का आया है, जहाँ कि ठेकेदार मेमर्स वर्धमान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मंडला के द्वारा विकास खंड घुघरी के ग्राम पंचायत पाटन में पाटन से कोन्हा टोला (बंशी टोला) से बैगा टोला तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन यह ठेका टेंडर से ठेकेदार तो ले रहे है पर वह कार्य खुद न करते हुए उस कार्यों छोटे छोटे पेटी ठेकेदारों से कार्य कराया जा है जिसमें पुलिया निर्माण में रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जन मन योजना जो पाटन से कान्हाटोला ( बंशीटोला) बैगाटोला तक बनना है जिसकी लम्बाई 3.9 कि.मी. है बी टी सड़क 3.6 कि.मी. है सी सी 0.3 कि.मी.है। पुलिया 9 नग, रपटे 0 नग मार्ग की लागत 216.82 लाख
पैकेज क्रमांक MP23PMJM01
कार्यादेश का दिनांक 16/03/2024
कार्य पूर्ण होने का दिनांक 15/03/2025
5 वर्ष के संधारण का विवरण
कार्य प्रारंभ होने का दिनांक………
कार्य पूर्ण होने का दिनांक……….
ठेकेदार का नाम व पता-मेसर्स वर्धमान ग्लोबल प्रा.लि. कम्पनी मंडला
क्रियान्वयन एजेंसी म.प्र.शासन ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई मंडला के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा हैं उक्त सड़क कार्य में साइड पर केवल पेटी ठेकेदार ही दिखाई देते है न ही विभाग की ओर से कोई टेक्निकल कर्मचारी औऱ न ही ठेकेदार के तरफ से कोई टेक्निकल कर्मचारी मौजूद होते हैं उक्त सड़क निर्माण कार्य में जब कोई टेक्निकल विभाग या ठेकेदार के ओर से निर्माणाधीन कार्यो में मौजूद नही रहता है तो यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि ठेकेदार टेंडर से काम लिया और उसे भी ठेकेदार में दे दिया गया तो उक्त कार्य की गुणवत्ता कितनी होगी यह तो मौके में स्पस्ट दिखाई पड़ रही हैं।
वही इस प्रधानमंत्री सड़क के ठेकेदार के पेटी ठेकेदार के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिसमें न ही पुलिया में मजबूत बेस किया जा रहा है और न ही बन रही पुलिया में मापदंड का ख्याल रखा जा रहा है, बिना बैड बिना बेस की पुलिया बनाई जा रही है इस कारण से पुलिया की गुणवत्ता एंव मजबूती कितनी होगी ये तो जांच के दौरान ही पता लग सकेगा मिट्टी और मुर्रम डालकर घटिया निर्माण कराया जा रहा है। एंव बन रही पुलिया में जो पाईप डाले जा रहें है वह भी बिना आई एस आई मार्क है जो पाईप लगा रहे है वह लोकल पाइप दिखाई पड़ रहे हैं जिसमें जगह जगह चिटकी हुई है दरारें दिखाई पड़ रहें है घटिया पाइप लगाकर निर्माण किया जा रहा है।
पुलिया निर्माण कार्य में रेत का तो नाम निशान नहीं है केवल डस्ट मिलाकर ही पुलिया निर्माण किया जा रहा है।
पाइप को बैलेंस एंव ज्वॉइंट भी नहीं किया गया है दोनों पाईप के बीच में काफी जगह दी गई है जिसको दबाने के लिए कहीं बोरी तो कहीं मिट्टी डालकर छुपाया जा रहा है पुलिया में बनाई गई दिवाल भी बिना माप के बनायी जा रही है। जो पूरी तरह गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की स्थानीय लोगों ने विभाग और जिला प्रशासन से जांच की मांग की है और बन रही सड़क में गुणवत्ता का ध्यान रखने और अच्छा कार्य किये जाने का निवेदन किया है।
जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आम आदमी के लिए सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण योजना है जिसमें आम नागरिकों के लिए सबसे अच्छी सड़क का निर्माण कराया जाता है।
नये नवेले लोंगों के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिसमें की ठेकेदार के प्रशिक्षित तकनीशियन देखने नहीं मिलते और न जिम्मेदार विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी देखने मिलते हैं..
बस जितना घटिया निर्माण कार्य कराया जा सके उससे अधिक गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा जिससे साफ नजर आता हैकि ठेकेदार के पेटी ठेकेदार केवल शासकीय राशि का दुरुपयोग ही नहीं घटिया निर्माण से सड़क की दशा क्या होगी इसका अंदाजा इन सभी निर्माण कार्य में की जा रहे कार्य से लगा सकते हैं।
वर्धमान ग्लोबल प्रा.लि. जो निर्माण एजेंसी तो है लेकिन इस कम्पनी के निर्माण कार्य की दशा को देख ही सकते हैं।
इनका कहना है….
हमे जैसा बतलाया गया है कि पुलिया में कैसे काम करना क्या मिक्स करना है ये हमे पता है आप ठेकेदार से बात कर ले मंडला ऑफिस जाकर मिल लो सब हो जायेगा जो काम चल है विभाग को भी पता है।
उमेश यादव
पेटी ठेकेदार पाटन घुघरी
का बातए साहब सड़क में जो पुलिया बनाई जा रही है सब घटिया मटेरियल से बनाई जा रही रेत तो लगा ही नही रहे है और गड्ढा खोद कर सीधे सीमेंट वाले पाइप डाल दिये है पाइप के नीचे न बेस बनाये है न ही मसाला डाले है ये जो पुलिया बन रही है इससे अच्छी तो पंचायत बनाती हैं।
राम भरोसे मराबी
ग्रामीण पाटन घुघरीहमारे गांव में जो प्रधानमंत्री सड़क बन रही है जिसमें ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें रेत की जगह काली डस्ट का उपयोग हो रहा है और कोई देखने वाला नहीं हैं। इससे अच्छी पुलिया तो ग्राम पंचायत बना देती हैं।
कमलवती मसराम
सरपंच पाटन घुघरी
हमारे गांव में बन रही प्रधानमंत्री सड़क जो कि बिना गुणवत्ता के चल रही है और कोई देखने वाला नहीं हैं और रेत की जगह गिट्टी का बारीक चूरा से बनाई जा रही है, निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए, बनाई जा रही पुलिया पता नहीं कब तक ये चलेगी।
सेम लाल मरावी.
ग्राम वासी पाटन घुघरीवही रेवांचल की टीम ने जब ठेकेदार के द्वारा ग्राम पाटन में बन रही प्रधानमंत्री सड़क से संबंधित जी एम से बात करना चाही पर उनसे संपर्क नही हो सका जिस कारण से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका….
निरंतर शेष अगले अंक