नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैंक अधिकारियों व बीएसएनएल के साथ प्री-सिटिंग का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को वर्ष की चौथी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में समस्त समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सद्भाव के साथ किया जाता है। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु बैंक अधिकारियों व बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ आज शुक्रवार को प्री-सीटिंग बैठक आयोजित की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमार कौशल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत करने एवं पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण निराकृत कराने से होने वाले लाभ, लोक अदालत दिवस पर मिलने वाली छूट के विषय में भी जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि बैंक के ऋण प्राप्तकर्ता पक्षकार को समय पूर्व सूचना पत्र प्रेषित किया जाये ताकि वह अपना ऋण चुका सके व बैंक के लोन संबंधी अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण हो सके। बैंक अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट्स का वितरण भी किया गया, साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी बैंकों में पक्षकारों के लिये राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हेल्प डेस्क का आयोजन करें ताकि बैंक में आने वाले पक्षकारों को पम्पलेट्स का वितरण कर लोक अदालत की जानकारी प्रदान की जा सके तथा प्रचार वाहन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु कहा गया।
आयोजित बैठक में बैंक संबंधी मामलों के पीठासीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदन सिंह चौहान ने भी सभी बैंक अधिकारियों की लोन संबंधी मामलों के निराकरण में आ रही समस्याओं को सुना तथा उन्हें निराकरण करने हेतु परामर्श दिया। साथ ही उन्होने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रवार व कम राशि वाले लोनों पर अधिक ध्यान दिया जावे तथा जो लोन काफी समय से लंबित हैं या बड़ी राशि के हैं उनमें बैंक व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उक्त प्रकरण के निराकरण का प्रयास करे।
बैठक मेंजिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, सहित लीड बैंक मैनेजर रवि शंकर, बैंक अधिकारी मंजू मार्को म.प्र. ग्रामीण बैंक गाड़ासरई, अविनाश अहिरवार म.प्र. ग्रामीण बैंक पुरानी डिण्डौरी, नितिन तिवारी पंजाब नेशनल बैंक, चंद्रकांत असाटी केनेरा बैंक, यशपाल नरवरिया म.प्र. ग्रामीण बैंक विक्रमपुर, अभिषेक यादव म.प्र. ग्रामीण बैंक डिण्डौरी, विनय कुमार राय भारतीय स्टेट बैंक, संजय सराते भारतीय स्टेट बैंक डिण्डौरी, शेखर सुमन यूनियन बैंक डिण्डौरी, राजेश इंडियन बैंक, संदीप वर्मा म.प्र. ग्रामीण बैंक निघौरी सहित बीएसएनएल के अधिकारी उपस्थित रहे।