राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने वर-वधु को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर आशीर्वाद दिया
मंडला 29 नवंबर 2024
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल गुरुवार को ग्राम रिपटा विकासखंड निवास में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के घर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधु श्री वेदप्रकाश कुलस्ते और निकिता को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर आशीर्वाद दिया। उनका वैवाहिक जीवन सफल और मंगलमय होने की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, सांसद सतना श्री गणेश सिंह, सांसद श्री डीएस जामोद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, कमिश्नर जबलपुर श्री अभय वर्मा, आईजी बालाघाट श्री संजय कुमार, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह सहित विभाग अधिकारी मौजूद थे।