कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा कर विद्यालय का निरीक्षण किया
मंडला 13 दिसंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायरसेकेंडरी स्कूल के शैक्षणिक, निर्माण और विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद था। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह के आगमन पर उन्हें पुष्पगुच्छ और चित्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। ज्ञानदीप इंग्लिश हायरसेकेंडरी स्कूल के सचिव श्री संजय तिवारी ने ज्ञानदीप शाला की ऑडिट रिपोर्ट, 8 क्लास रूम निर्माण का प्रस्ताव, शाला में स्थित पानी टंकी के बगल के 2 कमरे डिस्मेंटल कर पुनः स्थापित करने, शाला मंे कार्यरत शिक्षकों को संविदा शिक्षक के रूप में नियुक्त करने, शाला स्टॉफ के आवेदन पर 10 प्रतिशत डीए की वृद्धि, शाला मंे शौचालय निर्माण तथा शिक्षण शुल्क में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव के संबंध मंे अवगत कराया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यालय का निरीक्षण भी किया।
