मंडला जिले के अंजनिया मंडल में आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी का अभिनंदन समारोह एवं स्वागत
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां जुलूस संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रफुल्ल मिश्रा ने साधु संतों का सम्मान किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का जी का स्वागत किया जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने मंडल के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद कर सभी संगठनात्मक कार्यों को मंडल में सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने का आव्हान किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुशराम, जिला महामंत्री उमेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अखिल सिहारे, मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल एवं सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित मंडल के भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
