जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला के जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर द्वारा ग्राम मोचा परियोजना बिछिया जिला मण्डला में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा क्षेत्रीय दौरा किया गया। कुपोषित बच्चों हेतु स्वर्ण कवच अभियान के अंतर्गत बच्चों को दवाईयां पिलाई गई। साथ ही स्थानीय निवासियों के समस्याओं को सुनकर क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता की बात कही। स्वास्थ्य की देखभाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन, वन स्टॉप सेंटर एवं हब में दी जाने वाली सहायताओं तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181 के बारे में बाताया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।
