सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा शासन की योजनाओं के संबंध में सफलता की कहानी जारी की जाएगी

5

 

मंडला 18 दिसंबर 2024

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के संबंध में सभी कलेक्टर्सों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रदेश में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जनशिविरों में प्राप्त शिकायतों, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन में लम्बित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुशासन की श्रेणी के संपूर्ण प्रयासों का संकलन किया जाएगा। सार्वजनिक शिकायतों और सीपीजीआरएएमएस की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों एवं कार्यों के संबंध में सफलता की कहानी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के संबंध में प्रत्येक जिले को विजन दस्तावेज बनाना होगा। जिससे शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को रोजाना अपलोड किया जा सके। आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.