कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम संगठन सामुदायिक भवन और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

15

 

 

मंडला 18 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम पंचायत तिलई में महिला स्व सहायता समूहों के लिए ग्राम संगठन सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम संगठन सामुदायिक भवन के प्रांगण में फलदार पौधे लगाने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत तिलई में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत तिलई में श्री मोहन मरकाम के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के संबंध में श्रीमती ममता मरकाम से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके परिवार के लिए पक्का मकान बनाया जा रहा है। उन्हें इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा सूचना दी गई कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन कर लिया गया है। यह सुनकर वह बहुत प्रसन्न हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ वे दुकान का भी निर्माण कर रहे हैं। जिससे वे किराना एवं गल्ला खरीदी का कार्य कर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्रीमती ममता मरकाम के परिवार के सदस्यों के लिए केसीसी जारी करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्राम संगठन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम श्री हुनेन्द्र घोरमारे, तहसीलदार नैनपुर सुश्री पूजा राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

15:22