कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया

6

 

 

मंडला 18 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को बम्हनी सारा रोड से ग्राम तिलई तक निर्माण किए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य का निरीक्षण किया। 2 करोड़ 2 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की सुरक्षा के लिए ब्रिज निर्माण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अत्यधिक भारी वाहन इन मार्ग से न गुजर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की गुणवत्ता के लिए सड़क निर्माण सामग्री एवं ऊँचाई के संबंध में भी जांच किया। उन्होंने इस अवसर पर सड़कों के दोनों तरफ फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर श्री विनोद मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.