सीईओ जिला पंचायत ने किया आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण
मंडला 21 दिसंबर 2024
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत औरई बिछिया में आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि डोर टू डोर सर्वे कर सूची के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।