दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी जिले के बजाग थानांतर्गत सैलवार गांव में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग की सोने के दौरान नींद में ही धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने सूचना उपरांत मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया है और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।शुरुआती जांच में हत्या का कारण जमीनी विवाद सामने आया है।मृतक अपने बेटे इंद्रलाल की मौत के बाद बेटी दामाद के साथ सैलवार में रहता था,जबकि बहू मनती बाई पोते मंजीत और रंजीत के साथ अलग रहती थी।इनके बीच 3 एकड़ जमीन को लेकर मनमुटाव भी चल रहा था।मामले की जानकारी पुलिस को देते हुये मृतक के दामाद शिवकुमार पिता रामप्रसाद मरकाम उम्र 53 वर्ष ग्राम सैलवार ने बतलाया है कि वह प्राथमिक शाला उध्दौर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।उसके परिवार के साथ ससुर वैशाखु उईके करीबन 10 वर्षों से साथ मे रह रहे थे। गुरुवार की रात करीबन 11 बजे खाना खा पीकर सभी लोग सो गये थे और ससुर रोज की तरह पीछे की तरफ बरामदा मैं सोए थे।शिवप्रसाद के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 4 बजे वह नित्यक्रिया से वापस आया तो ससुर वैसाखू के तखत के नीचे खुन फैला था।जिससे घबराकर शिवप्रसाद ने परिवार को आवाज लगाई और अन्य लोगों के आने पर देखा तो पाया कि वैसाखू की गर्दन रेत कर हत्या की गई है।प्राथमिकी में दामाद शिवप्रसाद ने मृतक और पोतों के बीच जमीनी विवाद का भी उल्लेख किया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.