राष्ट्रीय राजमार्ग तीस में जगह जगह सड़को पर लग रही है दुकानें, थाना तक लगा जाम तब जागी पुलिस 

253

रेवांचल टाइम्स –  मंडला जिले के विकासखंड में मशहूर बीजाडांडी बाजार के दिन यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है और व्यापारी वर्ग के लोग औऱ ऑटो कमांडर नेशनल हाईवे में अपनी दुकानें जमा कर सड़क में जाम लगा कर रखते है इसी कारण से नेशनल हाइवे में आये दिन घटना दुर्घटना हो रही हैं,

वही दूसरी ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नही दे रही है शायद भुआ बिछिया बरेला जैसे बड़े घटना का इंतजार कर रही हैं, वही पुलिस के सुस्त रवैया से राहगीर दूकानदार हलकान दिखे जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी के सामने एक राष्ट्रीय राजमार्ग में देखने मिला जहाँ पर ट्रक पर तकनीकी खराबी से ट्रक बीच सड़क खड़ा मिला औऱ आज साप्ताहिक बाजार होने के कारण से  गाडीयो का थाना तक कतार लग गई !जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यह आधा घंटा से राहगीरों कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ा, गाडी कि कतार जब थाने तक पहुंची तब जाके वीजा दांडी की पुलिस नींद खुली पुलिस शायरन बजाते हुए बड़ी मशक्क्त के बाद कामयाबी मिली औऱ तब जाकर सड़क बहाल हुई पर सड़को में लग रही दुकानों को भी हटानी की आवश्कता है और स्थानीय व्यपारियो ने भी दुकान का सामान सड़क तक फैला कर दुकान लगा रहे है जिस कारण से आये दिन यातायात व्यवस्था चौपट हो रही हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.