जिला योजना भवन में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हुआ

16

 

 

मंडला 16 जनवरी 2025

अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत जिला योजना भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला कोषालय के अधिकारियों के द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और कर्मचारियों को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के सुचारू क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में 2024-25 वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही में बजट आवंटन का सामयिक उपयोग, 3 वर्ष से अधिक असफल ई-भुगतान के चालान राशि को लेप्स डिपोजिट हेतु, एनपीएस मिसिंग क्रेडिट अंतर्गत व्हाउचर/चालान से संबंधित डाटा और राशि प्रविष्टि, शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि कर सत्यापित करने, निर्माण कार्य से संबंधित मासिक लेखा प्रत्येक माह की 2 तारीख को आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रस्तुत करने, विभागीय भविष्य निधि लेखा अद्यतन अपडेशन करने, नोमिनी पूर्ण करने तथा वेतन शीर्ष अंतर्गत आयकर संगणना टीडीएस/जीएसटी संगणना के बारे में बताया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्री अखिलेश नेटी सहायक कोषालय अधिकारी श्री नोखेलाल मर्सकोले, श्री अरूण मिश्रा, श्री तीतुश कुमार, श्री प्रकाश मरावी, श्री संतोष धुर्वे, श्री मोहित कुशवाहा, श्री कपिल मेहरा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:48