सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करें – श्री राजेन्द्र कुमार सिंह
सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न
मंडला 16 जनवरी 2025
अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में सी एवं डी ग्रेड वाले विभागों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि मिशन मोड में काम करते हुए सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करें। सभी विभाग ग्रेडिंग सुधारने का प्रयास करें। प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवश्यक जवाब पोर्टल पर अंकित करें। अपर कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा एवं जेपी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
