जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दान है रक्तदान -डॉ सलोनी सिडाना
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वधान में 15 वें रक्तदान शिविर में 213 लोगों ने किया रक्तदान
154 पुरुषों एवं 59 महिलाओं ने किया मानवता की भावना से रक्तदान
रेवांचल टाईम्स – मंडला संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में 15 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ मंडला कलेक्टर महोदया डॉ सलोनी सिडाना के द्वारा रिबन काटकर किया गया,इस अवसर पर डॉ सिडाना ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दान है रक्तदान, इसके लिए हर वर्ग को अपनी भूमिका निभाते हुए रक्तदान करना चाहिए,बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा रक्त यूनिट की आवश्यकता होती है इसके लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, किसी की जान बचाने के लिए यह पुण्य का काम है, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन इसके लिए प्रशंसा का पात्र है जो प्रतिवर्ष विशाल शिविर आयोजित करते हुए जिला ब्लड बैंक का सहयोग कर रहा है जिससे कि जरूरत मंद को ब्लड यूनिट उपलब्ध कराई जा सके,इस अवसर पर कलेक्टर महोदया ने संस्था बाल सदस्यों के साथ मिलकर केक काटा और रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करके उनका उत्साह वर्धन किया,संस्था की ओर से भी सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, संस्था की ओर से शिविर में सभी के लिए चाय,नाश्ता,जूस,फल,भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई,रक्तदान शिविर में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन के सदस्य, सीएमएचओ के सी सरौते, सिविल सर्जन विजय धुर्वे रोटरी क्लब मंडला,इन्हर व्हील क्लब मंडला, स्काउट एंड गाइड टीम के सदस्य,पतंजलि योग समिति के सदस्य, ब्लड बैंक के सदस्य मौजूद रहे और रक्त दान शिविर में सहभागिता की।