तहसील कार्यालय में अधिकारी ले रहे कूलर और पंखों की हवा आमजन का हाल बेहाल

पंखे कूलर व बैठने की व्यवस्था से आमजन परेशान

101

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर तहसील कार्यालय में अव्यवस्थाओं के चलते आमजन व पेशी में आए जरूरत मंद परेशान हो रहे हैं जहां तहसील परिसर में बैठने की सही व्यवस्था नहीं है वही तहसील कार्यालय में आने वाले हितग्राही व आमजन गर्मी से हाल बेहाल है जहां अधिकारी व बाबू अपनी गद्दी में बैठकर कूलर और पंखों की हवा के नीचे आनंद मय तरीके से अपना कार्य कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं वही तहसील में आने वाले गर्मी से परेशान व बैठक व्यवस्था न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील परिसर में जहां आमजन व पेशी में आए व्यक्तियों के लिए बैठने की सही व्यवस्था नहीं है । वही गर्मी से बचने के लिए कूलर तो दूर पंखों तक की कोई व्यवस्था नहीं है व बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था ना होना शासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।नैनपुर तहसील परिसर पर अव्यवस्थाओं का आलम विद्यमान है। इस प्रकाशित खबर के माध्यम से अनुविभागी दंडाधिकारी व तहसीलदार को इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए इसकी तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। मेंटेंस के नाम पर शासन के द्वारा लाखों रुपए की राशि विभागीय कार्यालय को प्रदाय की जाती है। इसके बावजूद भी इस राशि का सदुपयोग सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। जिसका खामीआजा नैनपुर तहसील कार्यालय में आ रहे लोगों को झेलना पड़ रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.