जनता परेशान पानी के लिए और पंचायत बहा रही सड़कों और नालियों में पानी..
रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला भी बहुत अजब जनता के लिए बेहिसाब पैसा सरकार दे रही है पर क्या जनता तक पहुँच रहा हैं ये बड़ी बिडम्बना है सरकार तो जनता के लिए हर जरूरी मूलभूत सुविधाएं देना चाहती है पर कही न कही जिन्हें ये जिम्मेदारी सौपी गई है वह अपने निजी स्वार्थ साधने और अपने चहेतों को फ़ायदा
पहुँचाने में बिल्कुल भी पीछे नही है और कही न कही इनके निकम्मेपन के कारण जनता आज भी अपनी मूलभुत सुविधाएं से वंचित नजर आ रही हैं।
वही केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार पानी के लिए नयी नयी योजना बना रही है हर घर में नल कनेक्शन दे रही है नल जल योजना के माध्यम से हर घर में पानी की पूर्ती करने में हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन ग्राम पंचायत घुघरी के वार्ड नंबर 16 में बनी पानी टंकी जो कि अस्पताल के पास है लेकिन उसमें पानी की पूर्ती को दरकिनार करके व्यर्थ में पानी ओवरफ्लो करके नाली से सड़कों में पानी बहाया जा रहा है।
वही चुनाव के समय वार्ड में पंच घर घर वोट लेने के लिए हाथ जोड़कर वादे करते नजर आते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद वार्ड की क्या समस्या है ये छोड़िए वार्ड में आकर भी नहीं देखते की जिस वार्ड से हम जीते हैं उनमें समस्या क्या है
ऐसा ही एक मामला घुघरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 का है जिसमें पंचायत के उपसरपंच का वार्ड है जिसमें व्यर्थ में पानी को नाली में बहाया जा रहा है और नाली में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसमें गंदगी बजबजा रही है जिससे मच्छर भी होते हैं लेकिन न पंचायत के द्वारा सफाई करायी जाती है और न उपसरपंच स्वयं जीते हुए प्रतिनिधि है लेकिन दोनों का ध्यान नहीं है और स्ट्रीट लाइट जिनमें बल्व तो लगे हुए है लेकिन रोशनी की बात करें तो जुगनू जैसे बल्व लगाकर नाम के लिए रोशनी होती है
साहू मोहल्ला से आनंद आश्रम जाने वाले रास्ते में सालों से लगा कीचड का अंबार जो कि पूरे बारह महीने देखने मिल जायेगा लेकिन कभी भी उसके लिए न पंचायत की नजर पडती है और उपसरपंच को नजर आता है।
केवल नये काम में ध्यान देकर कमीशन पर नजर जमाये रहते हैं जिम्मेदार
वही जानकारी के अनुसार जनपद स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक में भ्रष्टाचार करने के नए नए तरीके अपना रहे है, कही बनी बनाई पुलिया में पुलिया बना रहे है तो कहीं सड़क के उपर सड़क बनाकर भ्रष्टाचार किया जाता है तो कहीं पर पानी की समस्या को दरकिनार करके व्यर्थ में नाली और सड़कों में पानी बहाया जाता है, वही जानकारी के अनुसार जनपद घुघरी मुख्यालय की ही ग्राम पंचायत घुघरी का बुरा हाल है जनता परेशान है कोई सुनने वाला नहीं है मनमाना कार्य चल रहा है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन धारण कर अपना निजी स्वार्थ साध जेब भर रहे है, वही वार्ड नंबर 16 में नल दो दिन में एक दिन दिया जाता है और कभी कभी 2-3में भी नहीं आता पानी लेकिन वसूली जब की जाती है तो पूरे महीने का पानी का कर वसूला जाता है।
नल जल योजना के अनुसार कनेक्शन तो लगा दिए गये हैं, लेकिन पानी नलों से न आकर व्यर्थ नालियों और सड़कों में बहाया जाता है जिसके लिए जानकारी भी दी गई है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पायी है। और न ही व्यर्थ बह रहा सड़क और नाली में पानी की रोकथाम नही की जा रही है। इससे लगता है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और सरकारी अमला कितना जागरूक है।
इनका कहना है…
मेरी जानकारी में नाली और पानी की समस्या आयी है मैं इसको दिखवा लेता हूं और जल्द ही ठीक करा दिया जाऐगा।
शिवदास बैरागी
सचिव ग्राम पंचायत घुघरी..