मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने 06 मामलो में लिया संज्ञान मागा जवाब”

19

रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्‍य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”06 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 1 मामला मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला -जिले के 1 मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

प्रसूति वार्ड में शॉर्ट सर्किट, बोर्ड से गिरी चिंगारी

मंडला जिले के जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली के बोर्ड में प्लग लगाने के दौरान अचानक तेजी से चिंगारियां निकलने लग गई, जिसके बाद वार्ड में भर्ती महिलाएं स्‍वयं और नवजात को बचाते हुये वार्ड से बाहर निकली। वार्ड में चिंगारियां निकलने के कारण आसपास भगदड़ मच गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:10