जिला गुना के विधानसभा बमोरी मैं अज्ञात शर्रातियों द्वारा शिव मंदिर मैं की तोड़ फोड़…

34

 

रेवांचल टाईम्स – गुना बमोरी से रात्रि में की शरारतियों द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ शिव पंचायत को किया खंडित मंदिर के बाहर फेंका शिवलिंग और नंदी महाराज मिले मंदिर के बाहर घटना स्थल पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारी सहित क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल मौके पर दिया धरना जनता के साथ साथ ही एसडीओपी एसडीएम थाना प्रभारी दलवाल सहित पहुंचे मौके पर संभाला मोर्चा 7 अज्ञात व्यक्तियों पर की कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भरोसा दिलाया कि सात दिवस के अंदर दूध का दूध पानी का पानी किया जावेगा होगी कार्यवाही । नहीं बच पाएंगे अपराधी। अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा । शिव मंदिर में तोड़फोड़ में संदिग्धता के रूप में सात नाम आए सामने । जो निम्न प्रकार से हैं । रेहान पिता का नाम गुड्डा,वफाती पिता का नाम सतार, अनवर पिता का नाम असगर, जीशान पिता का नाम इजरायल ,बिट्टू पिता का नाम बबलू, खान रहीस पिता का नाम रहमान, सभी मुस्लिम समाज से आते हैं ।घटना घटित मंदिर ग्राम बमोरी जिला गुना म.प्र. में शिव पंचायत के रूप में वर्ष 2013 में चवूतरे के रूप में स्थापित हुआ थे। 2013 में ही उक्त मंदिर में पूर्व में भी इसी प्रकार तोड़ फोड़ की घटना घटित हो चुकी है वर्तमान में शिव मंदिर चवूतरे को विकसित कर भव्य मंदिर निर्माण किया था ।
इस उपरांत पुनः रात्रि के समय 01/02/2024 में मौका पाकर सरारतियों अपराधियों द्वारा शिव मंदिर में विराजमान शिव पंचायत को खंडित कर पुन: घटना को अंजाम दिया। जिससे बामोरी ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द तोड़फोड़ में सामिल लोगों की पहचान कर अपराधी कानून के दायरे में हो। और बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते दिखे ।अब वर्तमान सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य शैली पर निर्भर करता है। कि उक्त घटना में जल्द से जल्द कार्रवाई क्या होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.